Rajasthan Board RBSE Class 6 Hindi व्याकरण वाक्यांश के लिए एक शब्द
Rajasthan Board RBSE Class 6 Hindi व्याकरण वाक्यांश के लिए एक शब्द
संक्षेप में बात कहने के लिए पूरे वाक्य या वाक्यांश के लिए शब्द निश्चित किए गये हैं। वाक्यांशों के लिए एक शब्द’ की सूची नीचे दी जा रही है –
वाक्यांश के लिए एक शब्द’ की सूची
जिसकी गिनती न हो सके। अगणित
जो दिखाई नहीं देता हो। अदृश्य
जिसका अंत न हो अनंत
जिस स्त्री के कोई सन्तान न हो । बंध्या
जिसने अपना दिवाला निकाल दिया हो दिवालिया ।
रात्रि में चलने वाला निशाचर
जो कभी न मरे । अमर
जो कभी बूढ़ा न हो । अजर,
जो ईश्वर को मानता हो आस्तिक
जो ईश्वर को न मानता हो नास्तिक
जिसके दस आनन हैं। दशानन
जिसके आने की तिथि न हो अतिथि
जो सर्वव्यापक हो सर्वव्यापी
जो सब जानता हो सर्वज्ञ
जो पूजा के योग्य हो। पूजनीय
जो जानने की इच्छा रखता हो। जिज्ञासु
जो मांस खाता हो । मांसाहारी
जिस स्त्री का पति मर चुका हो । विधवा
जिस पुरुष की पत्नी मर चुकी हो । विधुर
जिसका नाश नहीं हो । अनश्वर
किसी के बाद उसका स्थान लेने वाला उत्तराधिकारी
किये हुए उपकार को मानने वाला कृतज्ञ
जो अपने कर्तव्य का निश्चय नहीं कर सके किंकर्तव्यविमूढ़
जो जन्म से नेत्र विहीन हो। जन्मांध
थोड़ा ज्ञान रखने वाला। अल्पज्ञ
जिसका वर्णन नहीं किया जा सके अवर्णनीय
जिस पर विश्वास नहीं किया जा सके अविश्वसनीय
जो क्षमा करने योग्य नहीं हो अक्षम्य
जो जाना नहीं जा सके। अज्ञेय
लेखक द्वारा स्वयं की लिखी हुई जीवनी आत्मकथा
अपने आप पर निर्भर रहने वाला। आत्मनिर्भर
निंदा करने योग्य निंदनीय
जिस पर किसी का अंकुश न हो । निरंकुश
जो कुछ भी पढ़ा-लिखा न हो । निरक्षर
जिसका कोई आधार न हो । निराधार
जो किसी बात का उत्तर न दे सके । निरुत्तर
जिसका शुल्क न देना पड़े। नि:शुल्क
जो पूर्वजों से प्राप्त हो पैतृक
जिस भूमि में कुछ पैदा नहीं होता हो बंजर
जो पहले किसी पद पर रह चुका हो भूतपूर्व
कम खर्च करने वाला मितव्ययी
कम भोजन करने वाला। मिताहारी
जो वंदना करने योग्य हो वंदनीय
थोड़ी देर में नष्ट हो जाने वाला क्षणभंगुर जिसका कभी जन्म न हो अजन्मा ।
जिसका विवाह न हुआ हो अविवाहित
आकाश में चलने वाला। गगनचारी
जो बहुत रूप धारण करे बहुरूपिया
दो पक्षों के मध्य रहने वाला मध्यस्थ
जो किसी की नकल न हो। मौलिक
बहुत बात करने वाला वाचाल
जो पूजा करने योग्य हो पूज्य
कम बोलने वाला मितभाषी
आकाश में उड़ने वाला खग
जिसका जन्म जल में हुआ हो। जलज
जो जल में विचरण करता हो। जलचर
किसी विषय का विशेष ज्ञान रखने वाला विशेषज्ञ
जिसे जीता न जा सके। अजेय
जो युद्ध में स्थिर रहे । युधिष्ठिर
जो फल का आहार करता हो फलाहारी
जो लोक में संभव न हो अलौकिक
जो स्त्री कविता लिखती है। कवयित्री
जो बहुत कठिनाई से मिलता है। दुर्लभ
जो नष्ट होने वाला है। नश्वर
जिसके हृदय में दया नहीं है। निर्दय
जो कभी पराजित न हुआ हो अपराजित
जो अपने देश से प्रेम करता हो देशप्रेमी
परीक्षोपयोगी महत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
“देश से द्रोह करने वाला’ का संक्षिप्तीकरण है –
(क) देशविद्रोही
(ख) देशदुश्मन
(ग) देशशत्रु
(घ) देशद्रोही
उत्तर:
(घ) देशद्रोही
प्रश्न 2.
‘अजातशत्रु’ किसको संक्षिप्तीकरण है –
(क) जिसके बहुत से शत्रु हों।
(ख) जिसने अपने सारे शत्रुओं को मार दिया हो।
(ग) जिसका कोई शत्रु न जन्मा हो।
(घ) जो स्वयं का शत्रु हो।
उत्तर:
(ग) जिसका कोई शत्रु न जन्मा हो।
प्रश्न 3.
निम्नांकित वाक्यांश में से प्रत्येक को अर्थद्योतक एक-एक शब्द लिखिए –
(1) जंगल की आग
(2) जो पहले पढ़ा हुआ न हो
उत्तर:
(1) दावाग्नि
(2) अपठित
प्रश्न 4.
निम्नलिखित वाक्यांशों को समानार्थी एक शब्द लिखिए –
(1) जिसका कोई आकार न हो
(2) गोद लिया हुआ पुत्र।
उत्तर:
(1) निराकार
(2) दत्तक
प्रश्न 5.
निम्नलिखित प्रत्येक शब्द-समूह के लिए एक सार्थक शब्द लिखिए –
- दोपहर का समय
- जो मांस नहीं खाता
उत्तर:
- मध्याह्न
- शाकाहारी