Rajasthan Board RBSE Class 6 Hindi व्याकरण अनेकार्थक शब्द
Rajasthan Board RBSE Class 6 Hindi व्याकरण अनेकार्थक शब्द
हिंदी भाषा में ऐसे अनेक शब्द प्रयुक्त होते हैं, जिनके अनेक अर्थ होते हैं। वाक्य में प्रयुक्त होने पर ये शब्द प्रसंगानुसार अर्थ देते हैं। नीचे कुछ महत्त्वपूर्ण अनेकार्थक शब्द दिये जा रहे हैं –
शब्द एक से अधिक अर्थ
अर्क रस, सूर्य, आक का पौधा, इंद्र, स्फटिक ।
अर्थ कारण के लिए, धन, मतलब ।
अतिथि यात्री, मेहमान, साधु, अपरिचित ।
अरुण सूर्य का सारथी, सूर्य, लाल ।
उत्तर जवाब, हल, उत्तर दिशा, श्रेष्ठ, बाद ।
कर किरण, हाथ, टैक्स, हँड ।
कर्ण कुंती का पुत्र, कान, पतवारे ।
कल बीता हुआ दिन, आने वाला दिन, चैन, मशीन।
काम मतलब, कामदेव, कार्य ।
खग पक्षी, तारा, बाण, गंधर्व ।
अंक गोद, गिनती के अंक, चिन, संख्या, अध्याय।
अम्बर कपड़ा, आकाश ।
जड़ वृक्ष की जड़, मूर्ख, निर्जीव, मूल कारण ।
जनक पिता, मिथिला के राजा, उत्पन्न करने वाला।
मुद्र मोहर, छाप, सिक्का, अँगूठी ।
लोहित लाल रंग, रक्त, मंगल ग्रह ।
विधि कार्य करने का ढंग, ब्रह्मा, भाग्य, कानून ।
सीता जनक की पुत्री, जुती हुई भूमि ।
व्यंजन ‘क’ से ‘ह’ तक के सभी वर्ण, भोजन-सामग्री।
श्रुति कान, वेद ।
भव संसार, उत्पत्ति, शिव ।
योग जोड़, मिलान, योग-साधना ।
तारा नक्षत्र, आँख की पुतली, बालि की स्त्री ।
नाग हाथी, साँप, एक जाति-विशेष ।
पक्ष पंख, बल, सहाय, पार्टी, पंद्रह दिन का समय।
पृष्ठ पीठ, पन्ना, पंख ।
मित्र सूर्य, प्रिय, सहयोगी, दोस्त ।
जीवन जल, प्राण ।
पय दूध, पानी ।
पानी जल, इज्जत, चमक ।
शिव कल्याणकारी, महादेव, भाग्यशाली ।
सर तालाब, सिर, पराजित ।
निशाचर राक्षस, प्रेत, उल्लू, चोर ।
खले दुष्ट, धतूरा, दवा कूटने का पात्र ।
तीर बाण, नदी का किनारा, पास ।
कुल वंश, सारा, सभी ।
कृष्ण काला, भगवान कृष्ण ।
दूविज पक्षी, ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, दाँत, अण्डज, चन्द्रमा
पयोधर स्तन, बादल, पर्वत, गन्ना ।
हंस घोड़ा, योगी, पक्षी विशेष, सूर्य, श्वेत ।
बाल बालक, केश, गेहूँ आदि की बालें ।
परीक्षोपयोगी महत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
प्रश्न 1.
विज’ शब्द के कोई दो अर्थ लिखिए।
उत्तर:
ब्राहमण, दाँत।
प्रश्न 2.
‘नाग’ शब्द के कोई दो अर्थ बताइए।
उत्तर:
सर्प, हाथी
प्रश्न 3.
निम्न शब्दों के दो-दो अर्थ बताइए –
- रस
- हरि
- विधि
- सारंग
- नग
- गौ
उत्तर:
- रस = स्वाद, अर्क।
- हरि = विष्णु, सर्प।
- विधि = रीति, ब्रह्मा।
- सारंग = मोर, हरिण।
- नग = पर्वत, वृक्ष।
- गौ = गाय, केश।
प्रश्न 4.
‘गुरु’ और ‘प्रकृति’ शब्दों के दो-दो अर्थ लिखिए।
उत्तर:
गुरु = शिक्षक, भारी। प्रकृति = स्वभाव, गुण।
प्रश्न 5.
‘चपला’ शब्द के दो अर्थ बताइए।
उत्तर:
बिजली, चंचल स्त्री।